अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। मरकजी अंजुमन तबलीग अहले सुन्नत के तत्वावधान में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय जश्न ईद मीलादुन्नबी बुधवार से मनाया जाएगा। बुधवार की शाम चौक में जलसा होगा जिसमें देश भर के कई मुस्लिम धर्मगुरु तकरीर करेंगे और शायर नातिया कलाम सुनाएंगे। शुक्रवार को मरकजी मस्जिद टाटशाह कोठापार्चा से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जायेगा। यह जुलूस जमुनियाबाग, चौक, रिकाबगंज, कसाबबाड़ा, फतेहगंज, सुभाषनगर होते हुए पुन: देर शोकको टाटशाह मस्जिद में पहुंचकर समाप्त होगा। वहीं जश्न ईद मीलादुन्नबी मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर और सड़कों पर बिजली की रोशनी की गई है। रिकाबगंज चौक, कसाबाड़ा और सुभाषनगर से बजाजा तक सजावट की गई है। दूसरी ओर धार्मिक नगरी अयोध्या धाम में अयोध्या मुस्लिम अंजुमन व दरगाह हजरत शमसुद...