प्रयागराज, नवम्बर 3 -- भारतीयों के लिए यह सुपर सनडे रहा। टी-20 क्रिकेट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया तो बेंगलुरु में चार दिवसीय मैच में भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए पर तीन विकेट से विजय पाई लेकिन अविस्मरणीय जीत मिली महिला विश्व कप में। टीम हरमनप्रीत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर न सिर्फ पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया बल्कि 2023 में पुरुष विश्व कप के खिताबी मुकाबले में टीम रोहित को मिली शिकस्त का गम भी काफी हद तक दूर कर दिया। संयोग देखिए कि रोहित शर्मा की अगुवाई में वन डे विश्व कप की हार के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को ही हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इस महिला विश्व कप में भारत ने जिस अंदाज में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की, उसने देशवासियों की उम...