फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद। शेखपुर दरगाह के उर्स व मेले की रात जश्ने सरकार ए मदीना का एहतमाम किया गया। जलसे में बड़ी संख्या में उलेमा अन्य जिलों से पहुंचे। सभी ने कहा कि बच्चों को दीन के साथ दुनियावी तालीम देने पर जोर दिया। शेखपुर दरगाह का उर्स का समापन हो गया। हालांकि अभी मेला लगा हुआ है। गुरुवार को दरगाह के आसपास लगी दुकानों और झूलों पर लोग पहुंचते रहे। दरगाह के सज्जादा नशीन अजीजुल हक गालिब मियां की जेरे सरपरस्ती में जलसा जश्ने सरकार ए मदीना का आयोजन किया गया। राजस्थान के मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही ने खिताब करते हुए कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है इसलिए बच्चों को दीन के साथ दुनियावी तालीम जरूर दे। मौलाना हाशिम अशरफी ने कहा कि बुजुर्गों से सीखे खिदमत कैसे की जाती है। कभी भी अपने से बड़ों की ना फरमानी न करें। मौलाना अलीशान ...