सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- डुमरियागंज/बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। हज़रत इमाम जैनुल आबदीन के जन्मदिन पर जश्ने सज्जाद महफ़िल कार्यक्रम का आयोजन हल्लौर में शनिवार रात को किया गया। इसमें स्थानीय व बाहरी शायरों ने इमाम की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पढ़ा। इसे देर रात तक सुनने के लिए श्रोताओं की भीड़ जुटी रहे। इस दौरान जलपान की व्यवस्था कमेटी की तरफ से किया गया। डुमरियागंज क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित वक्फ बोर्ड शाह आलमगीर इमामबारगाह में आयोजित महफ़िल कार्यक्रम की शुरुआत माहताब हैदर ने कलाम पाक पढ़कर किया। मौलाना शाहकार हुसैन ने तकरीर मे कहा कि शिया समुदाय के चौथे इमाम जैनुल आबदीन अलैहिस्सलाम थे। उन्होंने इमाम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए उनकी हिदायतो व इस्लाम धर्म के निर्देश पर जिंदगी गुजारने के लिए कही है। महफ़िल में मौलाना फाजिल बरेली, उतरौला के...