संभल, जून 18 -- कंजा फरोगे उर्दू सोसाइटी संभल की जानिब से मंगलवार को डॉ. किश्वर जहां जैदी के निवास पर जश्ने विलायते अली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शायर डॉ. नसीमुज़्ज़फर एवं मुख्य वक्ता के रूप में एमजीएम पीजी कॉलेज संभल के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर आबिद हुसैन हैदरी उपस्थित थे। प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि आज ही के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब ने 18 जिलहिज्जा को हजरत अली को अपना वली और उत्तराधिकारी बनाया था। तमाम अपने साथियों से उन्हें तमाम मुसलमानों का मौला बनने की मुबारकबाद देने का हुक्म दिया था। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अम्नो शांति की तलाश में है और अम्नो शांति पाने के लिए हज़रत अली के बताए हुए मार्गों पर चलना अति आवश्यक है। इसलिए कि उन्होंने अपने अनुयायियों को आदेशित किया है कि हमेशा दबे- कुच...