लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता तनजीमुल मकातिब की ओर से संस्था के गोलागंज स्थित परिसर में दो दिवसीय जश्न-ए-विलादत का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख उलेमा ने भाग लिया और संस्था के संस्थापक मौलाना गुलाम असकरी की वैज्ञानिक, धार्मिक एवं सामाजिक सेवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौलाना काजिम महदी उरूज ने कहा कि अगर इंसाफ से देखा जाए तो तनज़ीमुल मकातिब का काम पूरे भारत में सबसे अधिक प्रभावशाली है। संस्था के संस्थापक दूसरों के लिए कार्य कर रहे थे, इसी निष्ठा और ईमानदारी के कारण उनकी बातों में असर था। मौलाना हैदर अब्बास ने कहा कि इमाम जैनुल आबेदीन की विलादत के दिन तनज़ीमुल मकातिब की नींव रखी गई, जो इस बात का प्रतीक है कि संस्था ने शिक्षा और प्रशिक्षण के मिशन को इमाम के पदचिह्नों पर आगे बढ़ाया। मौलाना मोहम्मद...