सीवान, सितम्बर 6 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड़ के ग्रामीण क्षेत्रों ने लेकर शहरी क्षेत्रों में अकीदत व ऐहतराम के साथ जश्ने ईदमिलादुन्नबी मनाया गया। नबी का आमद मरहबा के नारे से माहौल गूंज उठा। चारों तरफ नात शरीफ सुनाई देता रहा। इधर प्रखंड के तमाम मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया था। मस्जिदों में जलसे का भी आयोजन किया गया था। मस्जिदों से लेकर गलियों सहित सड़कों के किनारे हरे रंगों के झंडे के अलावा रंग विरंगे लाइट से सजाया संवारा गया था। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सभी घरों में कुरान की तिलावत की आवाज सुनाई देती रही। प्रखड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों से जुलुशे मोहमदिया निकाला गया। जिसमें बड़हरिया के मदरसा समसिया तेगीया, मदरसा दारुल ओलुम फैजाने वारसी तेतहली पश्चिम टोला के अलावा कई गांवों से जुलूस निकाला गया। ग्रामीण क्षेत्र स्थित मदरस...