मुरादाबाद, जनवरी 6 -- नगर के मोहल्ला अंसारियान मदरसा अंजुमन एहले सुन्नत बिलारी में जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत अल्लाह के मुक़द्दस कलाम कुराने पाक से कारी ताहिर हुसैन दोलपुरी ने की। उसके बाद आका की शान में शायर ए इस्लाम आजम इकबाल रामपुरी ने नाते पाक पेश की। कॉम ए मुस्लिम को खिताब करने आए मुरादाबाद से मौलाना मोहम्मद हम्माद ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे विवाह शादी में खड़े होकर खाना खाने, हल्दी रस्म ,दहेज संबंधी नसीहतें की और कहा कि मुस्लिम कॉम अपने बच्चों को तालीम हर हाल में दिलाए, भले ही खाना एक ही वक़्त क्यों ना खाना पड़े। मदरसे में सात तलवा हाफिज कारी बने जिनके सरों पर उलेमा ए किराम ने दस्तार सजाई। जलसे की सदारत मौलाना अखलाक हुसैन, निजामत मोहम्मद फारूक मुरादाबादी ने की। जलसे में कारी नासिर रजा,मौलाना मुख्तार हुसैन, ...