हरदोई, दिसम्बर 27 -- सण्डीला, संवाददाता। देश के प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख्वाजा मुईनउद्दीन चिश्ती के अजमेर में आयोजित 814वें उर्स के अवसर पर ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन की ओर से नगर के मोहल्ला मंगल बाज़ार स्थित ख़ानकाहे चिश्तिया सागरया दरगाह हज़रत सागर मियां में जश्ने ग़रीब नवाज़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ख्वाजा साहब के प्रेम, भाईचारे, सेवा और इंसानियत के पैग़ाम को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई। फाउंडेशन के सरपरस्त फरीदुद्दीन अहमद ने ख्वाजा साहब के जीवन और उनकी सूफी परम्परा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी नदीम ने की। फ़ाज़िल हाश्मी ने कहा कि आज समाज में बढ़ती नफ़रत और वैमनस्य को समाप्त करने के लिए ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को अपनाने की सख़्त ज़रूरत है। दरगाह के सज्जादा नशीन मुईजउद्दीन अहमद सागरी...