सीवान, सितम्बर 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल. के जन्मदिन, जश्ने ईद मिलादुन नबी बारह रबिउलअव्वल शुक्रवार को पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। ईद मिलादुन नबी को लेकर शहर के सभी मस्जिदों व मुख्य मार्गों को सजाया गया है। शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके समेत पूरे बिरादरी में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के पुराना किला मैदान से जश्ने ईद मिलादुन नबी बारह रबिउलअव्वल के मौके पर शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी निकलेगा। पुराना किला, मखदुम सराय, तेलहट्टा बाजार, बड़ी मस्जिद के पीछे, कागजी मोहल्ला, शास्त्री नगर, रजिस्ट्री कचहरी रोड, जेपी चौक, दरबार रोड, थाना रोड, कसेरा टोली होकर शेख मोहल्ला ग्यारहवी शरीफ मस्जिद पहुंचेगा। यहां दरुदो सलाम व फातेहाखानी के बाद जुलूस का समापन होगा। इधर, बारह रबिउलअव्वल को लेकर शहर के चौक बाजार ...