गाजीपुर, सितम्बर 7 -- दिलदारनगर। अंजुमन सुन्नी बरैलवी नव जवान कमेटी की ओर से शनिवार रात बाजार में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मौलाना सैय्यद गुलाम मैनुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने इंसानियत, अमन और शांति का संदेश दिया। उन्होंने समाज से बुराई मिटाने और इंसाफ कायम करने की शिक्षा दी। मौलाना ने कहा कि नबी की जिंदगी इंसानों की भलाई के लिए समर्पित थी, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान इस्लामिक नारों से पूरा माहौल रोशन रहा। कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद एजाज राईनी ने कहा कि नबी का जन्मदिन इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है। कार्यक्रम में इमरान अली उर्फ मिंटू, रमीज रजा, शमशाद, वसीम, रिंकू, तबरेज सभासद सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...