पीलीभीत, सितम्बर 8 -- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर समाजसेवा और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा किया। रविवार को यह चंदा ब्लॉक रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंचकर अध्यक्ष को सौंपी। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि धर्म का असली संदेश मानवता की सेवा और जरूरतमंद की सहायता करना है। वहीं गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि चंदा पारदर्शी तरीके से बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल समाज में आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...