रामपुर, अगस्त 31 -- स्वार। जश्ने ईद मिलादुन्नवी पर्व को सकुशल व शांति पूर्वक माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीओ ने क्षेत्र के उलेमाओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों से जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए। शनिवार को कोतवाली परिसर मे मौजूद लोगों से पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे ने कहा कि त्यौहार भाईचारे और शांति का संदेश देता है। सभी लोग आपसी सौहार्द और एकजुटता के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी निकालते समय निर्धारित मार्ग, समय और प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया जाए। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न देकर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने इंतजामिया कमेटी से युवा वर्ग द्वारा बाइक के सिलेंसर निकालने ओर पटाखे फोड़ कर चलाने वालों पर सख्त करवाई ...