रामनगर, सितम्बर 5 -- रामनगर। रामनगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। जानकारी मिली है कि डीजे के पास ही युवक अपने दोस्तों संग खड़ा था। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया। ग्राम शक्तिनगर निवासी कासिम सैफी पुत्र मुशर्रफ सैफी 27 जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शिरकत कर रहा था। इसी दौरान रानीखेत रोड के नजदीक अचानक उसकी हालत बिगड़ गए। उसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने की कार्यवाही की। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय कासिम सैफी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ। बताया जा रहा है कि डीजे की धमक से उसको दिल का दौरा...