साहिबगंज, सितम्बर 5 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाया। मौके पर सुबह शहर के अंजुमननगर मोहल्ले से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का विशाल जुलूस निकाला गया । जुलूस में पूरे रास्ते लोग जुटते चले गये। जुलूस में शामिल लोग बाइक व पैदल थे । जुलूस में शामिल लोग हाथों में इस्लामिक झंडे व बैनर लिये पूरे जोश व खरोश के साथ हजरत पैगम्बर साहब की शान में नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस एलसी रोड,गांधी चौक,स्टेशन चौक,कुलीपाड़ा,ग्रीन होटल, कॉलेज रोड,टाउन हॉल, मजहर टोला होते हुए वापस अंजुमननगर लौटा। जुलूस का कई मुस्लिम मुहल्लों में जोरदार तरीके से इस्तकबाल किया गया। इधर, ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के मजहरटोला में एक रोजा जलसा का आयोजन किया गया। रात को ईशा की नमाज के बा...