अयोध्या, सितम्बर 14 -- रौजागांव। अंजुमन मदीनतुल हक की ओर से मोहल्ला मखदूम जादा में ईद मिलादुन्नबी (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) का जश्न अकीदत के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत शेख अहमद अब्दुल हक के सज्जादा नशीन हजरत शाह मुहम्मद अली आरिफ उर्फ सुब्बु मियां साहब ने किया। तिलावते कुरान पाक हाफिज मुहम्मद साहिल ने की। नात पाक जमीयतुल हक मदरसा के बच्चों ने प्रस्तुत की। इस मौके पर मोहम्मद सलीम कादरी ने कहा कि अल्लाह ने नबी को दुनिया के लिए रहमत और नूर बना कर भेजा। नबी की जिंदगी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। मौलाना खैरुल बशर ने बयान करते हुए कहा कि अल्लाह पाक ने नबी को हर चीज से पहले पैदा किया। संचालन हाफिज मोहम्मद अलाउद्दीन ने किया। महफिल में दूर-दराज के अकीदतमंदों ने शिरकत किया। समापन दरूद व सलाम और सलातो सलाम के साथ हुआ। अंजुमन के सदर...