मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हजरत पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के मदरसे और मुस्लिम मोहल्लों से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। गली मोहल्लों से निकला जुलूस शहर के तिलक मैदान रोड पहुंचा। जुलूस में सरकार की आमद मरहबा और नारे रिसालत या रसुलुल्लाह के नारे लगाए। नारों से शहर गूंज उठा। तिलक मैदान रोड में जुलूस पहुंचने के बाद इज्तमाई रूप से सलात व सलाम पढ़े गए। इसके बाद शहर में तरक्की, अमन और भाइचारे की दुआ मांगी गई। सुबह नौ बजे के बाद तिलक मैदान रोड से दुआ के बाद जुलूस रवाना हुआ। जुलूस में कई जगह से घोड़े और ऊंट भी निकाले गए। इस मौके मुफ्ती शमीमुल कादरी ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के 12वीं रबीउल अव्वल की अहले सुबह पैगंबरे इस्लाम की आमद हुई थी। उनकी पैदाइश की खुशी में जश्ने ईद म...