बुलंदशहर, अगस्त 16 -- बुलंदशहर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण ने की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गान किया गया। जनपद न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारी एवं तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कत्र्तव्यों की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं सहित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...