गुमला, जुलाई 22 -- गुमला, संवाददाता । जिला मुख्यालय के जशपुर रोड से सब्जी दुकानों को हटाए जाने के विरोध में सोमवार को महिला सब्जी विक्रेताओं ने डीसी कार्यालय के समक्ष हाई वोल्टेज हंगामा किया। इस दौरान दर्जनों महिला विक्रेताओं ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गुमला सीओ हरिश कुमार और महिला थाना प्रभारी अंकिता कुमारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया,और आत्मदाह की कोशिश कर रही महिलाओं को सुरक्षित वापस भेजा गया। महिला सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने जानबूझकर जशपुर रोड में,जहां वे वर्षों से सब्जी बिक्री कर रहीं थीं, जेसीबी से खुदाई करवा दी ताकि वे वहां दोबारा दुकान न लगा सकें। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर टंगरा में बनाए गए शेड में बिक्री ...