बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता हज़रत मिस्कीन वारसी शाह रह. का 107 वां तीन दिवसीय उर्स जशने चिरागां के साथ संपन्न हो गया । उर्स में देश भर से आये हुए हिन्दू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने शिरकत की। पहले दिन चादर जुलूस उठा दूसरे दिन गागर जुलूस उठा तीसरे दिन बसंत जुलूस उठा और दरगाह में बसन्त पेश किए गए शुक्रवार की रात दरगाह परिसर में कव्वालियों की महफ़िल सजी सुबह चार बज कर तेरह मिनट पर सरकार वारिस पाक के कुल की फातेहा हुई। शनिवार सुबह फजिर की नमाज़ के बाद दरगाह परिसर में जुलूस चिरागां उठाया गया। इसमें आए हुए वारसी एहरामपोश, तग़य्युर शाह वारसी कानपुर, मलामत शाह वारसी कानपुर, कल्लन शाह वारसी कानपुर, बेनज़ीर शाह वारसी लखनऊ, फरीद बाबा लखनऊ,कम्बर शाह वारसी मिर्ज़ापुर समेत अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...