मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फयरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूबे के 55 हजार जन वितरण प्रणाली डीलर शनिवार से हड़ताल पर रहेंगे। इसको लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला इकाई ने शुक्रवार शाम खुदीराम बोस स्मारक स्थल से मशाल जुलूस निकाला। जुलूस कर्बला, कंपनीबाग होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। यहां डीलरों ने सभा की। जुलूस का नेतृत्व जिला महासिचव देवन रजक ने किया। कहा कि लंबित मांगों को लेकर डीलर अंबिका यादव 20 जनवरी से गर्दनीबाग पटना में अनशन पर हैं। अनशन के 12 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार या खाद्य आपूर्ति विभाग ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की। इसके विरोध में डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर रामबाबू पटेल, प्रमोद कुमार चौधरी, रामपुकार साह, जानकी रमन शाही, मेघु रजक, राम कुमार राम, प्यारचंद बैठा, शंभु रजक, बसंत कुमार, बमबम कुमार, दीप...