अररिया, फरवरी 25 -- 15 फरवरी से ही दुकान में गेहूं जीरो होने की बात कह रहे हैं डीलर भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित पैक्स के अधीन संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में पिछले आठ दिनों से राशन उपलब्ध नहीं है। राशन का आनाज नहीं रहने की वजह से इसके लाभुक राशन के लिए प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं। जन वितरण की दुकान से बगैर राशन लिए लौट रहे लाभुक सदानंद राम, महेंद्र विश्वास, भुकदेव विश्वास, भूमि विश्वास, अनील सिंह, रणवीर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लाभुकों ने बताया वे वे लोग पिछले आठ दिनों से भरगामा पैक्स से संचालित जनवितरण की दुकान पर राशन के लिए जाते हैं लेकिन पैक्स के दुकानदार द्वारा बताया जाता है राशन की दुकान में 15 फरवरी को ही गेहूं जीरो हो गया है। राशन उपलब्ध होते ही वितरण किया जाएगा। लाभुकों ने बताया कि भरगामा पैक्स की दु...