घाटशिला, जून 13 -- पूर्व मुखिया होपना माहली ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह पशुपालन पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानों में सुव्यवस्थित और सही मात्रा में खाद्यान्न वितरण कराने की मांग की है। पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पोटका में दो माह जून जुलाई का खाद्यान्न आवंटित किया गया है। जानकारी मिली है कि कार्डधारियों को खाद्यान्न में कटौती कर वितरण किया जा रहा है। इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अतएव यह निवेदन है कि सुव्यवस्थित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कृपा करें ताकि आम जनता को समय पर राशन प्राप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...