हजारीबाग, जनवरी 1 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के धनवार गांव के राशन लेने वाले लाभुकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर आंगन महिला मंडल धनवार के अध्यक्ष पर दिसंबर माह का राशन गबन कर लेने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के आवेदन पर बुधवार 31 दिसंबर को बीएसओ संजय कुमार यादव ने आंगन महिला मंडल के धनवार स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकान की जांच की और ग्रामीणों के आरोप को सही पाया। जांच के दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकान और उससे जुड़े लाभुकों से पुछताछ की जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। जांच के बाद बीएसओ ने डीएसओ हजारीबाग को रिपोर्ट भेज दी है और कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि धनवार स्थित आंगन महिला मंडल अनुज्ञप्ति संख्या 02/09 की अध्यक्ष अकीना खातून महिला मंडल की अन्य सदस्यों को छोड़कर मनमाने ढंग से गड़बड़ी कर दिसंबर...