घाटशिला, अगस्त 25 -- पोटका, संवाददाता। पोटका के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अनिल कुमार पाणिग्रही ला.न 25/85 के दुकान को निलंबित कर चित्तरंजन सीट को संबंध किया गया है। यह कार्रवाई जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा किया गया है। उक्त कार्डधारी अब चितरंजन सीट के दुकान से ही राशन का उठाव करेंगे। ज्ञात हो कि कार्डधारियों के द्वारा अनिल कुमार पाणिग्रही के बारे पांच किलो अनाज कम देने का शिकायत किया गया था। आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा दुकानदार से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। परंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया। अंततः आपूर्ति पदाधिकारी ने अनिल कुमार पाणिग्रही के दुकान का जांच किया। जांच में पाया गया कि दुकानदार ने 18 जुलाई को 86.04 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव किया था। जिसमें 33.34 क्विंटल वितरण किया। बचत 52.70 क्विंटल भंडारण होना चाहिए था। जिसमें मात्र 45 क...