मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जविप्र दुकानदारों की हड़ताल गुरुवार की शाम 13वें दिन समाप्त हो गई। हड़ताल समाप्त होने से जिले के राशन कार्डधारियों को भी राहत मिली है। हड़ताल खत्म होने के साथ शुक्रवार से जिले की सभी दुकानों पर जहां राशन उपलब्ध है, वहां वितरण शुरू हो गया है। हड़ताल से जिले के करीब दस लाख राशन कार्डधारियों को राशन नहीं मिल रहा था। मालूम हो कि जिले में 23 सौ से अधिक जविप्र दुकानदार हैं। सभी ने हड़ताल के समर्थन में दुकान बंद कर रखी थी। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव देवन रजक व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि अम्बिका प्रसाद यादव विक्रेताओं की मांग के समर्थन में बीते 20 जनवरी से पटना में अनशन पर बैठे थे। विभाग के सचिव ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, उसक...