लातेहार, दिसम्बर 2 -- बेतला, प्रतिनिधि । क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को बरवाडीह के प्रभारी एमओ राजेश राम ने ससमय खाद्यान्न वितरण करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लाभुकों को तय समय पर खाद्यान्न मुहैया कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में लाभुकों से किसी तरह की शिकायत मिलने पर जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...