लातेहार, जून 3 -- बेतला प्रतिनिधि । सरकार ने खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए भले ही जविप्र के दुकानदारों को ई-पॉश मशीन की व्यवस्था की है। इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अधिकांश डीलर ई-पॉश मशीन पर खाद्यान्न की जगह बटखरा से वजन करते हैं। इससे लाभुकों को कम राशन मिलने की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने कहा कि विभाग ने सभी डीलरों को ई-पॉश मशीन से तौलकर खाद्यान्न वितरण करने की व्यवस्था दी है। यदि इसके बाद भी डीलर तराजू से तौलकर राशन वितरण करते हैं तो बिल्कुल ही गलत है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फोटो - 3- खाद्यान्न की जगह ई-पॉश मशीन पर बटखरा तौलते डीलर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...