हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- बरही प्रतिनिधि। पीडीएस सिस्टम को मजबूत करने के लिए जविप्र डीलरों को शीघ्र ही 4जी पोश मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सम्बंध में बरही के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और त्रुटि रहित बनाने के लिए हजारीबाग जिला में शीघ्र ही 4जी पोश मशीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वितरण व्यवस्था में परेशानी नहीं हो। कहा कि प्रशासन का उद्देश्य लाभुकों को बिना कोई परेशानी के शत-प्रतिशत पारदर्शिता के साथ अनाज उपलब्ध कराना है। नयी 4जी ई पोश मशीन आधार प्रमाणीकरण, रियल-टाइम ट्रांजेक्शन और स्टाक मानिटरिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। नयी ई पोश मशीन से फर्जीवाड़ा, अनियमितता और अनाज चोरी की संभावना नहीं रहेगी। राशन वितरण में नेटवर्क की समस्या भी खत्म होगी। आफलाइन मोड में भी यह कार्य करेंगी। इसमें बायोमेट्र...