मथुरा, नवम्बर 4 -- जवाहर हाट के शरणार्थी परिवारों को स्वामित्व संबंधि कार्रवाई को विलंब करके अभी तक बकाया हाउस टैक्स वॉटर टैक्स को जमा न करने के लिए नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। जवाहर हॉट व्यवसाय समिति के महामंत्री जितेंद्र सेठी ने बताया कि पूर्व में शरणार्थियों को चार कॉलोनियों में बसाया गया था। इनमें तिलक नगर, सुभाष नगर जयसिंहपुरा के शरणार्थियों को पहले ही स्वामित्व का हक मिल चुका है। सिर्फ जवाहर हाट के शरणार्थियों को यह हक नहीं मिला है। नगर आयुक्त ने इस पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पार्षद चौधरी राजवीर, सुनील अग्रवाल, महामंत्री शशि भानु गर्ग, गुरमुख दास, लक्ष्मण कला, सरदार मंजीत, जितेंद्र सेठी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...