भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा का निधन हो गया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पटना के मेदांता हास्पिटल में रविवार की सुबह ली। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर ने बताया कि उनकी बाइपास सर्जरी पहले ही हो चुकी थी। करीब डेढ़ माह पहले उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें मायागंज अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज की आस में अपोलो हॉस्पिटल कोलकाता ले जाया गया। वहां से उन्हें एम्स पटना और कुछ दिन पहले उन्हें मेदांता हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया गया। उन्हें एक्सडीआर टीबी के साथ-साथ उनकी किडनी व लीवर दोनों ही फेल हो चुके थे। वे अपने पीछे दो बेटे राज्यवर्द्धन व डॉ. प्रेमवर्द्धन और पत्नी विजया सिन्हा को छोड़ गये हैं। उनके निधन के बाद उनकी लाश को उनके पैतृक आव...