नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली। कला, जागरुकता और युवा शक्ति को एक मंच पर लाने वाला 'संविधान महोत्सव 2.0' 27 से 29 नवंबर तक जवाहर भवन, केंद्रीय सचिवालय में आयोजित होगा। तीन दिवसीय उत्सव में ओपन माइक, लाइव परफॉर्मेंस, वर्कशॉप, पैनल चर्चा और कई रचनात्मक गतिविधियां होंगी, जिनका संचालन युवा प्रतिभाएं करेंगी। आयोजकों के अनुसार, महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को अभिव्यक्ति, संवेदना और समाज से जुड़ाव का अवसर देना है। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और सभी आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल हो सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...