लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ। उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रयासों से जवाहर भवन में हेल्थ एटीएम स्थापित हो गया है, जिसकी सुविधा दोनों भवनों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलनी शुरू हो गई है। परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार 'बच्चा और महामंत्री शरद शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हेल्थ एटीएम में बेसिक टेस्ट टाईफाईड, डेंगू, मलेरिया, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट शुगर, एचआईवी, प्रेग्नेंसी टेस्ट, लिपिड प्रोफाईल आदि टेस्टों की सुविधा सभी को मिलेगी। हेल्थ एटीएम के लोकार्पण के लिए परिसंघ ने राज्य सम्पत्ति अधिकारी पवन कुमार गंगवार को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...