लखनऊ, फरवरी 26 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ का चुनाव 27 फरवरी को जवाहर भवन इंदिरा भवन परिसर में होगा। कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव में चुनाव अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि इस चुनाव में करीब 2600 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार पांडेय के अलावा संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री, कोषाध्यक्ष व संप्रेक्षक के लिए निर्विरोध चुनाव हो चुका है। अब महामंत्री के एक पद के लिए, उपाध्यक्ष के चार पदो के लिए, मंत्री के पांच पदों के लिए मतदान होगा। उपाध्यक्ष के पद पर आकिल सईद बबलू, अमित खरे, अमित कुमार शुक्ला, संजय कुमार शुक्ला, उमंग निगम और विजय कुमार अवस्थी चुनाव मैदान में हैं। जबकि मंत्री पद पर अभिनव त्रिपाठी, अजय कुमार, हरिओम पांडेय, हेमंत कुमार, जगत नारायण सिंह, जलिस खान, राकेश कुमा...