लखनऊ, फरवरी 18 -- - चुनाव में करीब 2500 वोटर तय करेंगे अध्यक्ष व महामंत्री लखनऊ, संवाददाता। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होगा। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और महामंत्री रामकुमार धानुक ने जवाहर भवन स्थित महासंघ कार्यालय में बैठक के बाद चुनाव की तारीख की घोषणा की। सतीश पांडेय ने बताया कि घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम में 19 फरवरी को नामांकन पत्रों का वितरण, 20 फरवरी को नामांकन दाखिल करने, 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है। 27 फरवरी की सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। उसके तुरंत बाद मतगणना की शुरू हो जाएगी। द्वय नेताओं ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, महामंत्री, संप्रेक्षक एवं कोषाध्यक्ष के एकल पद पर होगा। उपाध्यक्ष में एक पद महिला आरक्ष...