शामली, दिसम्बर 13 -- शनिवार को जिले में बनाए गए पांच परीक्षा केन्द्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की गई है। परीक्षा केन्द्रो के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की गतिविधि पर प्रतिबंध रखा गया वही जिलेभर में पंजीकृत 1589 परीक्षार्थियों में से 1335 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 254 ने परीक्षा छोडी है। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए जिले में बनाए गए पांच परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सवेरे 11ः30 बजे प्रारंभ हुई। इससे पूर्व 11 बजे से छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। पूरी जांच पडताल के बाद ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक नोडल अधिकारी ...