देवघर, दिसम्बर 29 -- जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में रविवार को भोजन करने के दौरान अलग-अलग कक्षा के दो छात्रों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रविवार को भोजन कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर दो छात्रों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद का कारण खाना खाने को लेकर बताया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों छात्रों के बीच हाथापाई हो गई, जिससे अन्य छात्रों में भी भय का माहौल बन गया। घटना की सूचना विद्यालय प्रशासन या अन्य माध्यम से रिखिया थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार त...