गोपालगंज, जुलाई 19 -- -बीईओ ने अभिभावकों को प्रेरित करने का प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश -हर विद्यालय से तय न्यूनतम संख्या में आवेदन अनिवार्य कुचायकोट,एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से कम से कम 5 छात्रों और प्रत्येक मध्य विद्यालय से कम से कम 10 छात्रों के आवेदन फार्म भरवाना अनिवार्य है। प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों को प्रेरित करने, फार्म भरने में सहयोग देने और आवश्य...