देवघर, जून 21 -- देवघर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया देवघर में कक्षा 11 विज्ञान संकाय में सत्र 2025 - 26 के लिए नामांकन के लिए 22 जून से 10 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं जो सत्र 2024 - 25 में सीबीएसई या मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (गणित एवं विज्ञान) के साथ पास हो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म विद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है एवं 10 जुलाई 2025 तक आवेदन दसवीं के अंक पत्र एवं आधार कार्ड के साथ जमा किया जा सकता है। आवेदक को देवघर या झारखंड के किसी भी जिला का निवासी होना अनिवार्य है। कक्षा ग्यारहवीं में नामांकन के लिए 12 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य सुषमा वर्मा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्...