गिरडीह, फरवरी 8 -- गांडेय। जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में गुरुवार की सुबह को छात्र की मौत के बाद विभाग गंभीर हुआ। पटना संभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के छात्रों से बातचीत की। सहायक आयुक्त और छात्रों का वार्तालाप लगभग 2 घंटे तक चला। छात्र की मौत के बाद साथी छात्र दिनभर धरने पर बैठे हुए थे। सहायक आयुक्त के साथ बैठक के बाद सहायक आयुक्त के कहने पर विद्यालय के छात्रों ने शाम का नाश्ता किया पुनः सभी छात्रों ने रात का भोजन किया। गुरुवार शाम को सहायक आयुक्त ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की और शिक्षकों को छात्रों के साथ मित्रतापूर्ण वातावरण में रहने की बात कही। शिक्षक और छात्रों के साथ बैठक करने के बाद सहायक आयुक्त ने विद्यालय में छुट्टी की घोषणा कर दी। इस विषय में विद्यालय के प्रार्चाय शरद कुमार ने कहा कि...