दुमका, नवम्बर 6 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को समझाना तथा उनके सर्वांगीण विकास में स्वास्थ्य की भूमिका को रेखांकित करना था। इस स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं एवं 30 शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। चिकित्सकों की टीम में सामान्य चिकित्सक डा. भूपेश जिन्होंने विद्यार्थियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की एवं उचित आहार, दिनचर्या और नियमित व्यायाम के महत्व पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया। वहीं ...