गुमला, जनवरी 28 -- गुमला। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया बांध में कक्षा नवम के लिए प्रवेश परीक्षा सात फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 109 अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह 10.30 बजे तक पहुंचें। परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने को अनिवार्य बताया गया है, ताकि सभी अभ्यर्थी सुचारु रूप से परीक्षा में शामिल हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...