हापुड़, जुलाई 14 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को कराई जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्या शिखा सिंह ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जुलाई तय की गई है। इसके बाद छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। नवोदय विद्यालय पूर्णतह नि:शुल्क, सह शिक्षा आवासीय स्कूल है। योग्य अभ्यर्थी जो हापुड़ जनपद में कक्षा पांच में अध्ययन कर रहे हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...