लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के सांस्कृतिक कला केंद्र में मंगलवार को झारखंड लोक सेवा आयोग में चयनित विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा मंजू लकड़ा एवं विक्रम सिंह के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रामायण पासवान, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अंजू माला लकड़ा के पिता समेत पूर्ववर्ती छात्र उमाशंकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर अतिथियों के सम्मान के साथ हुई। श्री उमाशंकर ने छात्रों के समक्ष चयनित अभ्यर्थियों की उपलब्धियों को साझा किया तथा अपने संघर्ष की प्रेरक कहानी सुनाई। उन्होंने बच्चों को झारखंड प्रशासनिक सेवा की तैयारी हेतु दृढ़ संकल्प और नियमित प्रयास का संदेश दिया। विक्रम सिंह ने अपने अनुभव साझा करत...