दुमका, नवम्बर 4 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लोक नायक जय प्रकाश नेत्र अस्पताल की विशेषज्ञ टीम द्वारा संचालित किया गया। शिविर में सभी विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई और जिन विद्यार्थियों में दृष्टि संबंधी समस्या पाई गई, उन्हें आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के नेत्र स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दृष्टि संबंधी समस्याओं से बचाना एवं समय पर उचित सहायता प्रदान करना था। विद्यालय प्राचार्य कमल नयन पाण्डेय ने अस्पताल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर विद्यार्थियों के शैक्षिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं और आगे भी विद्यालय में इस प्रकार के...