खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में ऑनलाइन आवेदन आगामी 29 जुलाई तक होगी। इधर स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार गौतम व परीक्षा प्रभारी एसके पंजियारा ने बताया कि सत्र 2026-27 में कक्षा छह में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगी गई है। परीक्षा आगामी 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कहा कि पांचवीं कक्षा में नामांकित स्टूडेंटस अधिक से अधिक आवेदन करें। पर जिले में 496 चयनित हैं। इसमें से जो लेटर प्राप्त किए हैं, वो 21 से आगामी 26 जुलाई तक योगदान देंगे। इधर योगदान देने के बाद प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक योगदान प्रपत्र एवं विद्यालय पदस्थापन प्रपत्र स्कूल के प्रभारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित प्रति संबंधित बीआरसी में जमा करेंगे। इधर जिला प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष राकेश ...