गंगापार, अप्रैल 7 -- मेजा वन क्षेत्र के पास स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की पेयजल समस्या का निदान नहीं हो सका। प्रभारी प्रधानाचार्य ने पानी समस्या को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिले तक के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका। आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या पांच सौ के लगभग है। इसके अलावा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या चालीस से अधिक है। शिक्षक नितिन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिन भर में चार से पांच टैंकर पानी बाहर से मंगाया जाता है। टैंकर भरे पानी में मोटर लगाकर छत पर बने टैंक में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाता है, समस्या तब हो जाती है, जब अचानक बिजली चली जाती है। पानी की टंकी खाली रह जाती है। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में पानी का इन्तजाम करना प्रश...