घाटशिला, जनवरी 3 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के बालिकुड़िया में स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट की ओर से तकनीकी कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करके प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के पाचार्य जनार्दन सिंह ने कहा की टाटा मोटर्स ने नवोदय विद्यालय समिति के साथ मिलकर नवोदय विद्यालयों में ऑटोमोटिव स्किल लैब्स स्थापित की हैं, जहाँ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑटोमोटिव क्षेत्र में व्यावहारिक कौशल सिखाया जाता है ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें और उन्हें उद्योग में रोजगार मिल सके, जिसमें टाटा मोटर्स ट्रेनिंग और आगे की शिक्षा के लिए भी मदद करती है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कौशल विकास पर केंद्रित एक पहल है। जिससे सालाना 4000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया ज...