बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अमिता सक्सेना ने की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया। रवीश फाउंडेशन की तरफ से प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को चेक देकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल ने कहा कि बच्चों को आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे बच्चों को जानकारी मिलती है। इस अवसर डॉ. एमडी मिश्र, पंकज शुक्ल, डॉ. डीएस कुमार, पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा, विवेक वर्मा, रामविलास, वेद प्रकाश राय, डॉ. पंकज सिंह, वंदना, ज्योतिका, प्रियंका सिंह, रेनू मिश्रा, किरण शुक्ला, अमि...