किशनगंज, दिसम्बर 7 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले के मोतीहारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयमें सभी विद्यार्थियों एवं कर्मियों के लिए शनिवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का आयोजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल किशनगंज की ओर से किया गया जिसमें विद्यार्थियों और कर्मियों को आवश्यकता के अनुरूप निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा दी गईं। शिविर में डॉ. प्रमोद द्विवेदी के मार्गदर्शन में चिकित्सकों की टीम के डॉ. सार्थक बजाज, डॉ. सुप्रिया कुमारी, डॉ. प्रिंस कुमार, डॉ. अमोद वाजपेयी, डॉ. अपर्णा यशस्वी, डॉ. अनामिका और डॉ. दीक्षा राज के द्वारा चिकित्सीय जांच कर दवा दी गईं। जेएनवी प्राचार्य मो. मेराज आलम ने बताया कि डॉक्टरों की टीम के द्वारा लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान की गई। चिकित्...